ऐसे बनाएं परफेक्ट खिला खिला मटर पुलाव जो सबको पसंद आएगा | Matar Pulao | Matar Pulao Recipe

 मटर पुलाव (Matar Pulao) एक स्वादिष्ट व्यंजन है। मटर पुलाव (Matar Pulao) को पार्टी , शादियों बहुत बनाया जाता है। सर्दियों में मटर पुलाव बहुत खाई जाती है। मटर पुलाव को बनाना आसान है। मटर पुलाव बहुत जल्दी बनकर तैयार हो जाता है। आइये जानते हैं मटर पुलाव को कैसे तैयार करें। 

matar pulao recipe in hindi
Matar Pulao Recipe

मटर पुलाव / राइस पुलाव की सामग्री: -

1 गिलास चावल
100  ग्राम मटर
2 इलायची
2 तेज पत्ता
1 इंच दालचीनी
2 सूखी लाल मिर्च
1/2 चम्मच स्पून नमक
1 बड़ा चम्मच खाना पकाने का तेल
8-10 काजू

Also Read These Recipe Post----


मटर पुलाव बनाने की विधि :-

मटर पुलाव (Matar Pulao) को बनाने के लिए सबसे पहले लें एक गिलास चावल और चावल को 2-3 बार धो लें। फिर चावलों को 10-12 मिनट भिगोने को रख दें। 

kaju matar pulao

मटर पुलाव (Matar Pulao) को बनाने के लिए एक प्रेशर कुकर में 1 बड़े चम्मच तेल को गरम कर लें। (आप तेल की जगह पर घी में भी मटर पुलाव को बना सकते हो ) जब तेल गरम हो जाये तो डालें दालचीनी ,तेजपत्ता ,इलायची और इन्हें थोड़ी देर भून लें। फिर डालें काजू और काजू को सुनहरा होने तक भून लें। (बिना काजू के भी मटर पुलाव बना सकते हैं)काजू को भूनने के बाद डालें सूखी हुई लाल मिर्च। अब डालें मटर और मटर को 1 मिनट तक भून लें।

matar pulao ki recipe

जब मटर भून जाये तो फिर डालें चावल। अब डालें नमक।फिर नमक को चावल के साथ मिक्स कर दें। और चावल को 2 मिनट तक मध्यम आंच पर भून लें।फिर चावल में डालें सवा गिलास पानी ।( मैंने यहाँ एक गिलास चावल के लिए सवा गिलास पानी लिया है ) फिर मटर पुलाव (Matar Pulao) में एक उबाल आने दें। फिर प्रेशर कुकर का ढक्कन लगा लें और प्रेशर कुकर में 2 सीटी तेज आंच पर आने दें। 

Matar Pulao In Pressure Cooker

अब प्रेशर कूकर को ठंडा होने दें। और ठंडा होने के बाद ही प्रेशर कूकर का ढक्कन खोलें। 

matar pulao recipe

मटर पुलाव / राइस पुलाव बनकर तैयार है। एक प्लेट में निकाल लें। मटर पुलाव (Matar Pulao) को आप खा सकते है करी या दाल फ्राई के साथ। 

Matar pulao banane ki vidhi
Matar Pulao Recipe

Also Read These Recipe Post----


सुझाव : मटर पुलाव में जीरा ना डालें। जीरा डालने से मटर पुलाव का स्वाद कुछ जीरा राइस सा लगता है। 


मटर पुलाव  कैसे बनाते हैं । वीडियो देखने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को दबाएं । 



और भी स्वादिष्ट रेसिपी वीडियो देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल को विजिट कर सकते हैं। 


ताजा अपडेट के लिए आप हमसे फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर के माध्यम से जुड़ सकते हैं। और आप अपने कीमती सुझाव मैसेज कर सकते हैं। 


















एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ