तड़का दाल फ्राई रेसिपी - Tadka Dal Fry Recipe - Peeli Dal Recipe

भारत में दालें काफी खाई जाती हैं। दालों में काफी मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है। दाल हमारे स्वास्थ के लिए भी लाभदायक होती है। आज की रेसिपी पोस्ट है तड़का दाल फ्राई (tadka dal fry) रेसिपी। अक्सर दाल फ्राई को तुअर दाल या फिर चना दाल से बनाया जाता है। तुअर दाल को अरहर की दाल और पीली दाल  के नाम से भी जाना जाता है। आइये जानते हैं तड़का दाल फ्राई बनाने की विधि। 

Tadka Dal Fry Recipe In Hindi
Tadka Dal Fry


तड़का दाल फ्राई की सामग्री :

200 ग्राम तुअर दाल
2 प्याज
2  टमाटर
1/4 चम्मच हिंग
1 चम्मच जीरा
5-6 लहसुन की कलियाँ 
2 इंच अदरक
3 सूखी लाल मिर्च
1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
1 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च
1 चम्मच धनिया पाउडर
ताजा धनिया पत्ती
खाना पकाने का तेल
नमक स्वादअनुसार

तड़का के लिए:

1 चम्मच घी
1/2 चम्मच जीरा 
ताजा धनिया पत्ती



तड़का दाल फ्राई(tadka dal fry)  बनाने की विधि :

दाल फ्राई ( dal fry) बनाने के लिए सबसे पहले लें तुअर दाल और दाल को साफ पानी से धोकर 30 मिनट पानी में भिगो दें।अब हमें एक प्रेशर कुकर लेना है। प्रेशर कुकर में डालें अरहर की दाल ,1/4 चम्मच हल्दी पाउडर ,1/4 चम्मच नमक और 2 गिलास पानी और अच्छे मिला दें फिर प्रेशर कुकर का ढक्कन लगाकर 3-4 सीटी मध्यम आंच पर लगा लें। 

tadka dal recipe

एक कढ़ाई में तेल को गरम करें फिर डालें हींग ,जीरा ,लहसुन ,अदरक ,सूखी लाल मिर्च और एक मिनट तक मध्यम आंच पर भून लें। फिर डालें प्याज , हरी मिर्च और प्याज को सुनहरा होने तक पका लें। अब डालें मसाले हल्दी पाउडर ,लाल मिर्च पाउडर ,धनिया पाउडर और मसालों को एक मिनट तक भून लें। फिर डालें टमाटर साथ ही डालें नमक और अच्छे से मिलाकर ढक्कन लगाकर 3-4 मिनट मध्यम आंच पर पका लें। 

tadka dal kaise banaye

अब डालें उबली हुई दाल। और दाल को प्याज और टमाटर के साथ अच्छे से मिला दें। फिर डालें आवश्यकता अनुसार पानी और एक बार दाल को मिला दें। फिर दाल को 4-5 मिनट मध्यम आंच पर पका लें। जब तक दाल पकती है एक दूसरे चूल्हे पर तड़का तैयार कर लें। तड़का बनाने के लिए एक बड़े चम्मच डालें एक चम्मच घी और घी जब  हो जाए तो गैस को बंद कर दें। फिर घी ऊपर डालें जीरा,लाल मिर्च पाउडर ,धनिया पत्ती और एक बार मिला दें। हमारा दाल के लिए तड़का तैयार है। 

dal banane ki vidhi hindi mai

अब पकी हुई दाल ऊपर डालें तड़का और एक बार अच्छे से मिला दें। दाल फ्राई रेसिपी बनकर तैयार है। अब डालें ताजा धनिया पत्ती और एक बार मिला दें। 

dal tadka dhaba style

तड़का दाल फ्राई (tadka dal fry) बनकर तैयार है। दाल को एक कटोरे में निकाल लें। आप दाल फ्राई को रोटी और चावल के साथ खा सकते हैं।

Also Read -


तड़का दाल फ्राई (tadka dal fry) कैसे बनाते हैं वीडियो देखने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को दबाएं ।


और भी स्वादिष्ट रेसिपी वीडियो देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल को विजिट कर सकते हैं। 


ताजा अपडेट के लिए आप हमसे फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर के माध्यम से जुड़ सकते हैं। और आप अपने कीमती सुझाव मैसेज कर सकते हैं। 























एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ