मसाला चाय बनाने का सही तरीका - Masala Tea Recipe - Tea Recipe

हमारे यहाँ इंडिया में चाय लगभग सभी घरों में बनती है। चाय हमारे शरीर की चुस्त दुरुस्त कर देती है। अगर आप भी चाय पीने के शौकीन हैं तो आज की ये रेसिपी पोस्ट आपकी बहुत काम की है। आइये जानते हैं मसाला चाय (Masala Tea) बनाने का तरीका। 

tea recipe in hindi
Masala tea

मसाला चाय (Masala tea) की सामग्री :

1 कप पानी
3/4 कप दूध
1 इंच अदरक
1 हरि इलायची 
1 चम्मच चाय की पत्ती 
चीनी स्वादानुसार 

@Also Read These Recipe Post--


मसाला चाय  (Masala tea) बनाने की विधि :

मसाला चाय  (Masala tea) बनाने के लिए लें 1 कप पानी साथ ही लें 3/4 कप दूध। फिर मसाला चाय  (Masala tea) बनाने के लिए लें 1 कप पानी को एक पैन में उबालकर दूध के बराबर होने एक उबाल लें। पानी को उबालने के बाद मिलाएं चाय की पत्ती ,अदरक ( अदरक को कूट के डालें ) साथ ही मिलाएं हरी इलायची और चाय को 2 मिनट उबलने दें। 

tea banane ka tarika in hindi

अब मिलाएं चीनी और चीनी को घुलने तक पका लें। फिर मिलाएं दूध और चाय में 2-3 उबाल आने दें लेकिन ध्यान दें चाय को बीच बीच में चलाते रहें नहीं तो चाय पैन से बाहर गिर सकती है। 

indian tea recipe

मसाला चाय  (Masala tea) बनकर तैयार है। गैस को बंद कर दें और चाय को एक छन्नी की सहायता से छानकर एक कप में निकाल लें। आप मसाला चाय सुबह या शाम जब भी आपका मन हो गरम गरम पी सकते हैं। 

milk tea recipe
Indian Tea Recipe

Also Read These Recipe Post--


मसाला चाय  (Masala tea) कैसे बनाते हैं वीडियो देखने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को दबाएं ।



और भी स्वादिष्ट रेसिपी वीडियो देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल को विजिट कर सकते हैं। 

ताजा अपडेट के लिए आप हमसे फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर के माध्यम से जुड़ सकते हैं। और आप अपने कीमती सुझाव मैसेज कर सकते हैं। 











एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ