लेमन टी बनाने का तरीका | Lemon Tea Recipe | Lemon Tea

लेमन टी (Lemon Tea) यानी नींबू की चाय बस एक चाय नहीं है ये चाय से बढ़कर है। हर रोज बस एक लेमन टी (Lemon Tea) हमारे शरीर को चुस्त दुरुस्त रख सकती है। लेमन टी (Lemon Tea) हमारे शरीर के लिए काफी लाभदायक होती है। लेमन टी वजन कम करने में भी काम आती है। आइये जानते हैं लेमन टी (Lemon Tea) कैसे बनाये। 

Lemon tea Recipe
Lemon tea Recipe

लेमन टी (Lemon Tea) की सामग्री :

2 कप पानी
1/4 चम्मच चाय के बीज
3 चम्मच चीनी
1/2 चम्मच शहद
1 नींबू का रस

Aslo Read -


लेमन टी (Lemon Tea) बनाने की विधि :

एक पैन में पानी को गरम कर लें फिर डालें चाय की पत्ती और 2 मिनट पका लें। अब डालें शहद और अच्छे से मिला दें। फिर डालें चीनी और एक मिनट चाय के साथ पका लें। अगर आप चीनी नहीं खाते हैं तो चीनी की जगह शहद मिलाएं। 

Lemon Tea for weight loss

हमारी काली चाय तैयार है गैस को बंद कर दें। अब चाय में डालें एक नीबू का रस और अच्छे से मिला दें। 

weight loss recipe

हमारी लेमन टी (Lemon Tea) बनकर तैयार हैं। लेमन टी एक छन्नी की सहायता से छानकर एक कप में निकाल लें। 

Also Read -


लेमन टी (Lemon Tea) कैसे बनाते हैं वीडियो देखने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को दबाएं ।



और भी स्वादिष्ट रेसिपी वीडियो देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल को विजिट कर सकते हैं। 


ताजा अपडेट के लिए आप हमसे फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर के माध्यम से जुड़ सकते हैं। और आप अपने कीमती सुझाव मैसेज कर सकते हैं। 


















एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ