जब कुछ तीखा हो खाना तो ये ट्राई करें | Mirch Fry Recipe | Mirch fry kaise karen

अगर आप खाने के साथ मिर्च खाना पसन्द करते हैं तो तीखा खाने के शौकीन लोगों की ये खास रेसिपी है। आज की रेसिपी पोस्ट है चटपटी, मसालेदार जोकि आपके खाने के स्वाद को दोगुना कर देगी वो रेसिपी है मिर्च फ्राई रेसिपी। आइये जानते हैं मिर्च फ्राई कैसे करते हैं। 

Mirch Fry recipe
Mirch Fry

मिर्च फ्राई (mirch fry) बनाने की सामग्री :

100 ग्राम हरी मिर्च
1/2 चम्मच जीरा
1/2 चम्मच अजवाईन
1 चम्मच धनिया के बीज
1 चम्मच सौफ
1/4 चम्मच हींग 
1/4 चम्मच हल्दी पाउडर
1/4 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
1/2 चम्मच चाट मसाला पाउडर
1 चम्मच अमचूर पाउडर
1/2 चम्मच नमक
1 बड़ा चम्मच खाना पकाने का तेल

@Also Read These Recipe Post ---


मिर्च फ्राई (mirch fry) बनाने की विधि :

मिर्च फ्राई (mirch fry)बनाने के लिए सबसे पहले मिर्च को धोकर किसी साफ कपडे से पोछ लें। फिर मिर्च में बीच से चीरा लगा लें। 

mirch fry recipe in hindi

एक पैन को गरम कर लें फिर डालें खड़े मसाले और खड़े मसालों को 2-3 मिनट मध्यम आंच पर भून लें फिर गैस को बंद कर दें। और मसालों को दरदरा पीस लें। 

mirch fry kaise karen

एक पैन में एक बड़े चम्मच तेल को गरम कर लें फिर डालें हींग ,हल्दी पाउडर ,लाल मिर्च पाउडर ,चाट मसाला पाउडर और फिर डालें हरी मिर्च। अब हमें मसालों को हरी मिर्च के साथ 2 मिनट तक अच्छे से मध्यम आंच पर भून लेना है ताकि मसालों की कोटिंग पूरी मिर्चों हो सके। 

mirch ki recipe

अब डालें अमचूर पाउडर ,नमक और साथ ही डाल दें दरदरे पीसे हुए खड़े मसाले और अच्छे से मिर्च के साथ मिलाकर धीमी आंच पर 2 मिनट तक पका लें। 

mirch fry banane ka tarika

मिर्च फ्राई रेसिपी (mirch fry recipe) बनकर तैयार है। गैस को बंद कर दें। मिर्च फ्राई रेसिपी (mirch fry recipe) को एक प्लेट निकाल लें। 

nirch fry banana
Mirch Fry Recipe

@Also Read ----


मिर्च फ्राई (mirch fry) कैसे बनाते हैं .वीडियो देखने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को दबाएं ।



और भी स्वादिष्ट रेसिपी वीडियो देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल को विजिट कर सकते हैं।


ताजा अपडेट के लिए आप हमसे फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर के माध्यम से जुड़ सकते हैं। और आप अपने कीमती सुझाव मैसेज कर सकते हैं। 















एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ