ऐसे बनाएं भरवां करेले सबको पसंद आयेंगे | Bharwa Karele Ki Recipe | Bharwa Karela Recipe

करेला खाने में कड़वा होता है लेकिन करेला पौष्टिक गुणों से भरपूर होता हैं। आपने करेले की सब्जी बहुत बार खाई होगी। आज की रेसिपी पोस्ट है भरवां करेले की सब्जी  (bharwan karele ki sabji) । आइये जानते हैं भरवां करेले (bharwan karele) कैसे बनाते हैं। 

Bharwa Karela Recipe In Hindi
Bharwa Karela Recipe

भरवां करेले (bharwan karele) की सामग्री :

500 ग्राम करेले
1 बारीक कटा प्याज
2 हरी मिर्च
1/2 चम्मच जीरा
1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1 चम्मच धनिया पाउडर
1/2 चम्मच आम का पाउडर
1 नींबू का रस
1/2 चम्मच नमक
3 बड़े चम्मच खाना पकाने

Also Read ---


भरवां करेले (bharwan karele) बनाने की विधि :

भरवां करेला (bharwan karela) बनाने के लिए सबसे पहले लें केरेले। करेले के बाहर का छिल्का छील लें। और करेले के छिल्के को एक प्लेट में निकाल लें। फिर करेले पर डंठल की तरफ से बीच से कट लगा लें और करेले के बीज को निकाल लें। अगर करेले के बीज पके हैं तो इन्हें हटा लें। अगर बीज कच्चे हैं तो करेले के छिल्के के साथ रख दें। 

karele ki recipe

अब एक बड़े आकार का कटोरा लें। उसमें डालें करेले के छिल्के और बीज साथ ही डालें छीले हुए करेले फिर डालें 2 चम्मच नमक । अब करेले में डालें पानी और 2 घंटे पानी में ढककर छोड दें। 2 घंटे बाद करेले को साफ पानी से धो लें तांकि सारा नमक निकल जाये और फिर केरेले के छिल्कों को भी 2-3 बार साफ पानी से धो लें। अब करेले के छिलकों को निचोड़कर सारा पानी हटा लें। फिर करेले और करेले के छिल्कों को 15-20 मिनट हवा में सूखने दें। 

karela recipe in hindi

अब एक पैन में एक चम्मच तेल को गरम कर लें फिर डालें करेले और करेले को 2 मिनट पका लें फिर करेले को पलटकर दूसरी तरफ से भी पका लें। और एक प्लेट में निकाल लें। आप चाहें तो बिना फ्राई किये भी भरवां करेला बना सकते हैं। फिर पैन में एक चम्मच तेल को और गरम कर लें फिर डालें करेले के छिल्के और 2-3 मिनट भून लें। फिर डालें बारीक कटा प्याज और 2 मिनट भून लें।फिर डालें हल्दी पाउडर ,लाल मिर्च पाउडर ,धनिया पाउडर ,अमचूर पाउडर ,नमक साथ ही डालें एक नीबू का रस और अच्छे से मिलाकर 2 मिनट मसालों को पका लें। फिर गैस को बंद कर दें और करेले की स्टफ़िंग को ठंडा होने दें । 

karele ki sabji banane ki vidhi

अब फ्राई किये करेले लें और करेले की स्टफ़िंग को करेले के अंदर भर लें। और उसके बाद करेले को एक धागे की सहायता से बांधकर रख दें। 

bharwa karele

अब एक पैन में एक चम्मच तेल को गरम कर लें फिर डालें भरवां करेला और करेले को ढककर 2-3 मिनट पका लें। अब करेले को पलट लें और फिर से ढककर 2-3 मिनट पका लें। अब करेले से ढक्कन हटा लें और करेले अगर कहीं से नहीं पके हों तो पका लें। 

karela recipe in hindi

भरवां करेले (bharwan karela) बनकर तैयार हैं। करेले को एक प्लेट में निकाल लें। 

bharwa karela recipe in hindi
Bharwa Karele Ki Sabji

Also Read ----


भरवां करेले (bharwan karela)  कैसे बनाते हैं वीडियो देखने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को दबाएं ।



और भी स्वादिष्ट रेसिपी वीडियो देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल को विजिट कर सकते हैं।


ताजा अपडेट के लिए आप हमसे फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर के माध्यम से जुड़ सकते हैं। और आप अपने कीमती सुझाव मैसेज कर सकते हैं। 





























एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ