मूंगफली की चिक्की बनाने का तरीका | Peanut Chikki Recipe | Peanut Chikki

सर्दियों के मौसम में लोग मूंगफली खाना काफी पसंद करते हैं। कुछ लोगों को मूंगफली की चिक्की (Peanut Chikki) खाना पसंद होता हैं। सर्दियों के मौसम में अनेक प्रकार की चिक्की बनाई जाती है। चिक्की खाना स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है। आइये जानते हैं मूंगफली की चिक्की बनाना। 

Peanut Chikki Recipe
Peanut Ki Chikki

मूंगफली की चिक्की बनाने के लिए आवश्यक सामग्री :

एक कटोरा मूंगफली 
एक कटोरा गुड़ 
यह चम्मच घी 

Also Read These Recipe Post --


मूंगफली की चिक्की बनाने की विधि :

एक पैन को अच्छे से गरम कर लें। पैन गरम हो जाए तो डालें कच्ची मूंगफली और मूंगफली को धीमी आंच पर 8-10 मिनट तक भून लें।( मूंगफली को बीच बीच चलाते रहें )मूंगफली जब भून जाए तो गैस को बंद कर दें और मूंगफली को ठंडा होने दें। फिर मूंगफली को दो हाथों के बीच रखकर मसलकर मूंगफली का बाहर का छिल्का हटा लें। मूंगफली को साफ करके एक प्लेट में रख लें। 

peanut chikki recipe in hindi

एक पैन को गरम कर लें फिर डालें गुड़ और साथ ही डाल दें एक चम्मच घी। गुड़ को धीमी आंच पर तब तक पकाना है जब तक गुड़ अच्छे से तैयार नहीं हो जाता। गुड़ को लगातार चलाते रहें।  (गुड़ पका है या नहीं ये जानने के लिए एक कटोरे में ठंडा पानी लें फिर उसमें डालें थोड़ा सा गुड़ और थोड़ी देर ठंडा होने दें उसके बाद गुड़ को तोड़े अगर गुड़ टूट जाता है तो गुड़ तैयार हो गया हैं )

moongfali ki chikki kaise banate hain

गुड़ की चाशनी तैयार हो गयी है। चाशनी में डालें मूंगफली के दाने और अच्छे से मिला दें। अब 2-3 मिनट तेज आंच पर लगातार चलाते हुए पकायें। 

peanut chikki recipe with jaggery calories

एक प्लेट में घी लगाकर चिकना कर लें और कढ़ाई से चिक्की को तुरन्त प्लेट में डालें और अच्छे से फैला लें।फिर एक चाकू की सहायता से अपने मनपसंद आकार में चिक्की के टुकड़ों को काट लें।

peanut chikki in hindi

अब मूंगफली की चिक्की को ठंडा होने दें। और चिक्की ठंडी  होने के बाद टुकड़ों को अलग अलग कर लें।मूंगफली की चिक्की तैयार है। मूंगफली की चिक्की को किसी एयर टाइट कन्टेनर में भर कर रख लें। और जब आपका मन हो निकाल कर खाएं। 

peanut chikki banane ki recipe
Peanut chikki recipe

Also Read These Recipe Post --


मूंगफली की चिक्की  कैसे बनाते हैं वीडियो देखने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को दबाएं ।


और भी स्वादिष्ट रेसिपी वीडियो देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल को विजिट कर सकते हैं।

ताजा अपडेट के लिए आप हमसे फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर के माध्यम से जुड़ सकते हैं। और आप अपने कीमती सुझाव मैसेज कर सकते हैं। 
 












एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ