पनीर की सब्जी जो सबको पसंद होती हैं। पनीर को अलग अलग सब्जियों के साथ मिलाकर बनाया जाता है। आज हम आपके लिए ले के आये हैं पनीर की एक और स्वादिष्ट रेसिपी। आज हम बनाएंगे आलू पनीर की सब्जी। आलू पनीर की सब्जी को बनाना बहुत ही आसान है। आपको भी ये आलू पनीर की रेसिपी पसंद आएगी। जानते हैं आलू पनीर की सब्जी बनाने विधि।
Aloo Paneer Recipe
आलू पनीर की सब्जी की सामग्री :
250 ग्राम पनीर
3 उबले हुए आलू
2 बारीक कटा प्याज
1 टमाटर ( जिसकी प्यूरी तैयार कर लेनी है )
2 हरी मिर्च
5-6 लहसुन की कलियाँ
1 इंच अदरक
1/4 चम्मच हिंग
1/4 चम्मच हल्दी पाउडर
1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1 चम्मच धनिया पाउडर
1/4 चम्मच गरम मसाला पाउडर
1/2 चम्मच नमक
1/2 चम्मच अमचूर पाउडर
ताजा धनिया पत्ती
2 बड़े चम्मच खाना पकाने का तेल
Also Read These Recipe Post ---
आलू पनीर की सब्जी बनाने की विधि :
एक कढ़ाई में 2 बड़े चम्मच तेल को गरम कर लें। फिर डालें पनीर और पनीर को सुनहरा होने तक पका लें। फिर पनीर की एक प्लेट में निकाल लें।
अब डालें उबले हुए आलू और आलू को मसालों के साथ एक मिनट तक भून लें। फिर पनीर डालें और पनीर को भी आलू के साथ मिला दें।
फिर डालें एक गिलास पानी, तरी (ग्रेवी )बनाने के लिए।फिर आलू पनीर की तरी को धीमी आंच पर 4-5 मिनट लें। फिर डालें गरम मसाला पाउडर डालें और अच्छे से मिलाकर एक मिनट तक आलू पनीर की सब्जी को और पका लें। आलू पनीर की सब्जी तैयार है गैस को बंद कर दें और डालें ताजा धनिया पत्ती।
Also Read These Recipe Post ---
और भी स्वादिष्ट रेसिपी वीडियो देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल को विजिट कर सकते हैं।
2 टिप्पणियाँ
mampaneer ki sabjikaise banate hain is pr post like
जवाब देंहटाएंmatter paneer ki sabji kaise bnate hainbtao
जवाब देंहटाएं