आलू मेथी की सब्जी | Aloo Methi Recipe In Hindi | Aloo Methi Ki Sabji

 मेथी एक हरे पत्ते वाली सब्जी है। मेथी से अलग अलग तरीके की रेसिपी को बनाया जाता है। सर्दियों का मौसम शुरू होते ही हरी भरी मेथी बाजार में दिखने लग जाती हैं। आज हम बनाने वाले हैं।आलू मेथी की स्वादिष्ट सब्जी। आइये जानते हैं आलू मेथी की सब्जी ( Fenugreek Potato Recipe) कैसे बनाये। 

aloo methi ki sabji
Methi Ki Sabji

आलू मेथी की सब्जी  (Aloo Methi Ki Sabji) बनाने की सामग्री :

500 ग्राम मेथी
2 मध्यम आकार के आलू
1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1/2 छोटा चम्मच जीरा
4 सूखी लाल मिर्च
2 बड़े चम्मच खाना पकाने का तेल
नमक स्वादानुसार 

Also Read These Recipe Post--


आलू मेथी  ( Aloo Methi )की सब्जी बनाने की विधि :

मेथी की सब्जी को बनाने के लिए सबसे पहले मेथी के पत्तों को तोड़कर अच्छे से साफ कर लें। और उसके बाद मेथी को बारीक काटकर 2-3 बार अच्छे से साफ पानी से धो लें। 

Aloo methi recipe in hindi

2 मध्यम आकार के आलू लें और आलू को मध्यम आकार में काटकर रख लें। फिर एक कढ़ाई में दो बड़े चम्मच तेल को गरम कर लें। जब तेल गरम हो जाये तो डालें आलू और आलू को अच्छे से पका लें। ( हमें आलू को 80-90 प्रतिशत तक पका लेना हैं ) आलू को पकाने के बाद एक प्लेट में निकाल लें। 

methi ki sabji in hindi

 कढ़ाई में डालें सूखी हुई लाल मिर्च साथ ही डालें जीरा और जीरा को एक मिनट तक चटकने दें।अब कढ़ाई में डालें मेथी और मेथी को 2-3 मिनट तक मध्यम आंच पर भून लें। 

aloo methi ki sabji ki recipe

मेथी को 2 मिनट पकाने के बाद डालें हल्दी पाउडर,लाल मिर्च पाउडर और नमक स्वादानुसार। मसालों को मेथी के साथ अच्छे से मिला दें और मेथी को 2 मिनट और मसालों के साथ पका लें। 

aloo methi sabji in hindi

अब डालें फ्राई किये हुए आलू और अच्छे से मेथी के साथ मिला दें। आलू को मेथी के साथ मध्यम आंच पर 4-5 मिनट तक पका लें। ( आलू मेथी की सब्जी को बीच में एक बार चला दें और आलू मेथी को ढकें नहीं अन्यथा सब्जी कड़वी हो सकती है )

methi recipe in hindi

आलू मेथी की सब्जी बनकर तैयार है। 

aloo methi ki sabji in hindi
Aloo Methi Ki Sabji

Also Read These Recipe Post--


आलू मेथी की सब्जी कैसे बनाते हैं वीडियो देखने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को दबाएं । 


और भी स्वादिष्ट रेसिपी वीडियो देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.youtube.com/channel/UCfaB025vz4qSrkVGVoA_HbQ/videos


ताजा अपडेट के लिए आप हमसे फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर के माध्यम से जुड़ सकते हैं। और आप अपने कीमती सुझाव मैसेज कर सकते हैं। 















एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ