सेवई की खीर - Sevai Ki Kheer - Sevai Kheer Recipe In Hindi

भारतीय लोगों को मीठा खाना बहुत पसन्द होता है किसी भी त्यौहार पर या नार्मल दिनों में कुछ ना कुछ मीठा बनाया ही जाता है। आज में आपके लिए ले के आया हूँ सेवई की खीर। सेवई खीर रेसिपी को सेवई और दूध (milk)के साथ मिलाकर बनाया जाता है।सेवई खीर अक्सर लंच हो या हो डिनर में मिठाई के रूप में परोसी जाती है। सेवई को अलग अलग नामों से जाना जाता है। इसे सेवइयां और सेमिया नाम से भी जाना जाता हैं। आइये जानते हैं सेवई की खीर (Sewai Ki Kheer)बनाने का तरीका।  

Sevai Kheer Recipe In Hindi
Sewai Ki Kheer

सेवई खीर (Sevai kheer) की सामग्री :

100 ग्राम सेवइयां
आधा कटोरा चीनी
1 लीटर दूध
2-3 हरी इलायची 
5-7 काजू
4-5 बादाम 
2 चम्मच घी


सेवई की खीर (Sevai Ki Kheer) बनाने का तरीका :

सेवई की खीर (Sevai Ki Kheer) बनाने के लिए एक पैन में एक लीटर दूध को गरम कर लें। फिर एक कढ़ाई में 2 चम्मच घी को गरम कर लें। फिर डालें सेवई और सेवई को अच्छे से भून लें। सेवई जल्दी भूनकर तैयार  है। 

sevai kheer recipe in hindi

सेवई में डालें उबला हुआ दूध और अच्छे से मिला दें और मध्यम आंच पर एक उबाल आने दें। सेवई की खीर को बीच बीच में चलाते रहें। फिर डालें हरी इलायची और अच्छे से मिला दें। फिर डालें चीनी साथ ही डाल दें सूखे मेवे और सेवई खीर के साथ अच्छे से मिला दें। और सेवई की खीर को गाढ़ा होने तक पका लें। लेकिन ध्यान दें सेवई की खीर को एकदम जादा गाढ़ा ना होने दें क्योंकि जैसे जैसे सेवई खीर ठंडी होगी खीर गाढ़ी हो जाती है। 

Sewai Kheer Banane ki vidhi

हमारी सेवई की खीर रेसिपी (Sevai Ki Kheer Recipe)बनकर तैयार है। एक कटोरे में निकाल लें। और गरम गरम खाएं। 

Sevai Ki Kheer Kaise Banate Hain
Sevai Kheer Recipe

Also Read -


सेवई की खीर (Sevai Ki Kheer) कैसे बनाते हैं वीडियो देखने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को दबाएं ।



और भी स्वादिष्ट रेसिपी वीडियो देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल को विजिट कर सकते हैं। 


ताजा अपडेट के लिए आप हमसे फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर के माध्यम से जुड़ सकते हैं। और आप अपने कीमती सुझाव मैसेज कर सकते हैं। 
















एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ