Aloo tamatar ki sabji | व्रत में बनाएं ये खास आलू टमाटर की सब्जी सबको पसंद आयेगी

 

aloo tamatar ki sabji
Aloo Tamatar Ki Sabji

आलू टमाटर की सब्जी की सामग्री :


200 ग्राम उबाले आलू
2 टमाटर प्यूरी
1 छोटा चम्मच जीरा
1 इंच कद्दूकस किया हुआ अदरक
2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
1 छोटा चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
1/4 छोटा चम्मच कसूरी मेथी
1/2 छोटा चम्मच अमचूर पाउडर
नमक स्वादअनुसार
आवश्यकता अनुसार पानी
1 बड़ा चम्मच खाना पकाने का तेल

आलू टमाटर की सब्जी बनाने का तरीका :


Step :1 नवरात्रि की सिंपल आलू टमाटर की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले लें उबले हुए आलू।  

Step :2 अब उबले हुए आलू को छीलकर कुछ मीडियम साइज के टुकड़ों में काट लें साथ ही कुछ आलू को मैस कर लें। 

aloo tamatar recipe

Step :3 अब एक पैन में एक बड़े चम्मच तेल को गरम कर लें। 

Step :4 तेल जब गरम हो जाये तो डालें जीरा ,कद्दूकस किया अदरक,बारीक कटी हुई हरी मिर्च और थोड़ी देर धीमी आंच पर भून लें। 

Step :5 अब डालें टमाटर और अच्छे से मिला दें फिर टमाटर को ढककर धीमी आंच पर 2-3 मिनट पका लें। 

vrat special aloo tamatar

Step :6 अब मिलाएं हल्दी पाउडर ,धनिया पाउडर ,कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, ( अगर व्रत में लाल मिर्च नहीं खाते तो हरी मिर्च मिला सकते हैं ) आमचूर पाउडर ( अगर टमाटर जादा खट्टे हों तो इसे स्किप कर सकते हैं ) और थोड़ा सा पानी। 

Step :7 अब सारे मसालों को टमाटर के साथ अच्छे से मिला दें और 2-3 मिनट मेडियम आंच पर पका लें लेकिन मसालों को बीच बीच में चलाते रहें। 

Step :8 अब मिलाएं ग्रेवी के लिए पानी और अच्छे से मसालों के साथ मिलाकर तेज आंच पर एक उबाल आने तक पका लें। 

Step :9 अब मिलाएं उबले हुए आलू और आलू को ग्रेवी के साथ अच्छे से मिला दें फिर आलू टमाटर की सब्जी को ढककर 5 मिनट धीमी आंच पर पका लें। 

Step :10 अब मिलाएं कसूरी मेथी। कसूरी मेथी को मिलाने से पहले थोड़ी देर तवे पर भून लें फिर मिलाएं इससे बहुत अच्छा टेस्ट आएगा। 

Step :11 अब कसूरी मेथी को आलू टमाटर की सब्जी के साथ मिला दें और ढककर धीमी आंच पर 2 मिनट और पका लें। 

Also Read : काली मसूर की दाल।

Tamatar ki chutney


Step :12 व्रत स्पेशल बिना लहसुन प्याज वाली आलू टमाटर की सब्जी बनकर तैयार है। 

aloo tamatar ki sabji

और भी स्वादिष्ट रेसिपी वीडियो देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.youtube.com/channel/UCfaB025vz4qSrkVGVoA_HbQ/videos


ताजा अपडेट के लिए आप हमसे फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर के माध्यम से जुड़ सकते हैं। और आप अपने कीमती सुझाव मैसेज कर सकते हैं। 










एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ