How To Make Roti -Step By Step - Phulka -Chapati-Roti - मुलायम फूली फूली आटे की रोटी बनाने की विधि -

 रोटी (Roti) एक ऐसी रेसिपी है जो हर घर में रोज बनती है। रोटी कई प्रकार के आटे से बनाई जाती है। कुछ लोग इसे रोटी ,कुछ लोग चपाती तो कुछ लोग फुल्का कहते हैं। भारत में अधिकतर घरों में गेहूं के आटे से रोटी बनाई जाती है। गेहूं के आटे से बनी रोटी जल्दी पचती है। और आसानी से बन जाती है साथ ही खाने में भी स्वादिष्ट है। आइये जानते हैं आटे की रोटी कैसे बनाते हैं। 

Roti Recipe In Hindi
Roti Recipe

रोटी / फुल्का / चपाती बनाने की सामग्री :

डेढ़ कटोरी गेहूं का आटा
आवश्यकतानुसार पानी
1/4 चम्मच नमक

Also Read - 


मुलायम रोटी (Soft Roti) बनाने की विधि :

रोटी बनाने के लिए सबसे पहले आटा गूंथ लें। आटा गूथने के लिए थाली में लें आटा साथ ही डालें 1/4 चम्मच नमक ( अगर आपको पसन्द है तो ही नमक डालें ) और आटे और नमक को अच्छे से मिला दें। फिर डालें धीरे धीरे करके पानी और आटे को मसल मसलकर मुलायम होने तक आटे को अच्छे से गूंथ लें। आटे को गूंथने के बाद 5 मिनट तक छोड़ दें। 

soft roti banane ki vidhi

अब गुंथे आटे में से थोड़ा सा आटा तोड़ें ।और आटे को गोल गोल आकार करते हुए फिर हल्का सा चपटा करके पेड़ा तैयार कर लें। इसे सूखे आटे से लपेट लें और रोटी को पतला बेलकर तैयार कर लें। (अगर रोटी चकले पर चिपकती है तो थोड़ा सा सूखा आटा लगाकर बेल लें )

gol roti banane ki vidhi

अब एक तवे को गरम कर लें फिर उसमें डालें रोटी और रोटी को दोनों तरफ से सेक लें। फिर एक साफ कपडा लें और रोटी को दोनों तरफ से पलटकर सभी कोनों पर हलके हाथ से दबाएं। देखते ही देखते रोटी फूल जाएगी।

chapati/fhulka in hindi

आप दूसरे तरीके से भी रोटी को सेक सकते हैं। दूसरे तरीके से आटे की रोटी (Roti) बनाने की लिए गरम तवे पर डालें रोटी और रोटी को नीचे की तरफ से हल्का सेक लें। जैसे ही रोटी का ऊपर का रंग हल्का सा गहरा होने लगे, तो  रोटी पलट लें।  रोटी को दूसरी तरफ से भी हल्का ब्राउन होने तक सिकने दें।  फिर रोटी को तवे से उतारकर सीधे आंच पर घुमा घुमाकर सेक लें। 

roti banane ke tarike in hindi

हमारी मुलायम फूली फूली आटे की रोटी (Roti) बनकर तैयार है। आप रोटी पर घी लगाकर भी खा सकते हैं।

Also Read -




मुलायम फूली फूली आटे की रोटी(Roti)कैसे बनाते हैं वीडियो देखने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को दबाएं 


और भी स्वादिष्ट रेसिपी वीडियो देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल को विजिट कर सकते हैं। 


ताजा अपडेट के लिए आप हमसे फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर के माध्यम से जुड़ सकते हैं। और आप अपने कीमती सुझाव मैसेज कर सकते हैं। 

























एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ